Adipurush Collection: रविवार को बढ़ने की बजाय बुरी तरह घटी 'आदिपुरुष' की कमाई, सोमवार को लगेगा बड़ा झटका!
प्रभास और कृति सेनन की 'आदिपुरुष' ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो बंपर की थी, लेकिन देखते ही देखते हर दिन इसकी कमाई घट रही है।
शनिवार के बाद अब रविवार को भी फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। खासकर तेलुगू वर्जन में फिल्म को सबसे तगड़ा घाटा हुआ है।
तीन दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की 'आदिपुरुष' ने कमाए 216 करोड़ रुपये
ओपनिंग डे के मुकाबले ओवरऑल कलेक्शन में 26% गिरावट, तेलुगू में आधी हो गई कमाई
एडवांस बुकिंग के बदौलत फर्स्ट वीकेंड खींच ले गई फिल्म, सोमवार से उठाना पड़ सकता है नुकसान
ओम राउत की 'आदिपुरुष' को जहां रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है,
वहीं इसका असर अब बॉक्स ऑफिस पर भी दिखने लगा है। ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 86.75 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को वीकेंड होने के बावजूद 64.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
आम तौर पर किसी भी फिल्म की कमाई वीकेंड पर बढ़ती है, लेकिन प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म की कमाई में आई करीब 26% की कमाई साफ इशारा कर रही है,
आगे इसके हालात और बिगड़ने वाले हैं। रविवार से पहले शनिवार को भी ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्म की कमाई में 24.78% की गिरावट दर्ज की गई थी। यानी कमाई लगातार गिर रही है।