जन्मदिन से 12 दिन पहले जान गई,पहली बार मां से टीका लगवाए बिना निकले थे मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला अगर जिंदा होते तो आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे होते। पिछले साल 29 मई को उनकी दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी
सिद्धू यंग जेनरेशन के सबसे पसंदीदा पंजाबी सिंगर्स में से एक थे। हालांकि वो अपने गाने से हुए विवादों की वजह से भी चर्चा में रहे
मर्डर से महज 4 दिन पहले उनका आखिरी गाना रिलीज हुआ था। मूसेवाला हर दिन घर से निकलने से पहले अपनी मां से माथे पर टीका लगवाते थे
हत्या वाले दिन वे बिना टीका लगवाए ही निकल गए थे। जब उन्हें शूट किया गया, तब उनके 30वेंजन्मदिन में महज 12 दिन बचे थे
सिद्धू मूसेवाला जिनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, उनका जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर के घर हुआ था
वो एक जाट परिवार से ताल्लुक रखते थे। 2016 में उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था
हालांकि बचपन से सिद्धू का झुकाव संगीत की तरफ था। वो फेमस रैपर टुपैक शकूर के बहुत बड़े फैन थे। जब वो छठी क्लास में थे
तभी से उन्होंने हिप-हॉप संगीत सीखना शुरू कर दिया था। काॅलेज में पढ़ाई के दौरान सिद्धू कल्चरल प्रोग्राम के म्यूजिक इवेंट्स में पार्टिसिपेट करते थे
ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिद्धू आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा चले गए थे। वहां पर उन्होंने हंबर कॉलेज से पढ़ाई पूरी की