UPSC Mains2023-काफी टफ है UPSC Mains परीक्षा, हजारों अभ्यर्थी होंगे इसमें शामिल, ऐसे बनाएं Study करने की रणनीति

UPSC Mains 2023, UPSC.GOV.IN: संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC Prelims परीक्षा का Result जारी कर दिया है (यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 रिजल्ट). इस साल इसमें शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों में से 14 हजार 624 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. UPSC Mains परीक्षा 2023 से पहले जानिए उसकी तैयारी के लिए बेस्ट टिप्स!

UPSC Mains2023: काफी टफ है UPSC Mains परीक्षा, हजारों अभ्यर्थी होंगे इसमें शामिल, ऐसे बनाएं Study करने की रणनीति

Courses After 12th: 12वीं के बाद कोनसा कोर्स करें

New Delhi (यूपीएससी Mains 2023, UPSC.GOV.IN)-

दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक, यूपीएससी (UPSC) परीक्षा, का पहला चरण (First Part) पूरा हो चुका है. यूपीएससी प्रीलिम्स (UPSC Prelims) 2023 Result जारी हो चुका है (UPSC Prelims 2023 Result). इसमें 14 हजार 624 अभ्यर्थी सफलता पूरन घोषित हुए हैं. UPSC Prelims 2023 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार upsc.gov.in पर अपना result चेक कर सकते हैं!

UPSC Prelims (यूपीएससी प्रीलिम्स) परीक्षा (Exam) में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को मेंस (mains) परीक्षा देने का मौका मिलेगा. यूपीएससी मेंस (UPSC Mains) 2023 Civil Services Exam का अगला चरण है (UPSC सिविल सर्विस परीक्षा). यह परीक्षा 15 September 2023 को होगी (UPSC Mains 2023 Date). इसकी तैयारी के लिए खास रणनीति बनानी होगी. इसकी शुरुआत आप टाइमटेबल (time table) बनाने से कर सकते हैं!

Courses After 10th: 10वीं के बाद कोनसा कोर्स करें

UPSC Mains (यूपीएससी मेंस) 2023 परीक्षा के लिए कैसे अप्लाई करें?

UPSC Civil सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को upsc.gov.in पर एक Form भरना होगा. इसे डीएएफ (DAF) कहते हैं (UPSC DAF Form). इसका फुल फॉर्म Detailed Application Form है. इसे भरने के बाद इसकी एक कॉपी अपने पास जरूर रखें क्योंकि इंटरव्यू (UPSC Interview) में इससे संबंधित सवाल पूछे जाते हैं!

(UPSC Mains) यूपीएससी मेंस 2023 की तैयारी के लिए रणनीति कैसे बनाएं?

Current affairs (करेंट अफेयर्स) UPSC परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग हैं. उम्मीदवारों को कम से कम एक-डेढ़ साल के करेंट अफेयर्स (Current affairs) की तैयारी करनी चाहिए. 2023 में यूपीएससी मेंस (UPSC Mains) परीक्षा September में होगी. परीक्षार्थियों को June 2021 से Current affairs की तैयारी करनी चाहिए (UPSC Current Affairs).

Call Barring Meaning in Hindi | Call Barring क्या है और इसे कैसे यूज करें

IAS Exam के लिए Current affairs की तैयारी कैसे करें?

1- योजना पत्रिका
2- प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी)
3- समाचार पत्र
4- आर्थिक और राजनीतिक साप्ताहिक
5- Comprehensive daily news analysis

जरूरी है लिखने की Practice

upsc mains परीक्षा में सतही जवाबों के अंक नहीं दिए जाते हैं (UPSC Mains Exam 2023). इसलिए विस्तृत जवाब लिखने की Practice करना जरूरी है. अपना बेस NCERT की किताबों से मजबूत करें (NCERT Books). NCERT सिलेबस खत्म करने के बाद अन्य किताबें व Practice Books से अभ्यास करें. upsc mains paper A और paper B qualifying paper होते हैं (UPSC Qualifying Papers).

10 thoughts on “UPSC Mains2023-काफी टफ है UPSC Mains परीक्षा, हजारों अभ्यर्थी होंगे इसमें शामिल, ऐसे बनाएं Study करने की रणनीति”

Leave a Comment