राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से कॉलेज शिक्षा में 1913 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया 26 जून से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 26 जुलाई, 2023 रखी गई है। इच्छुक एवं योग्य आवेदक rpsc.rajasthan. gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए 48 सब्जेक्ट्स के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्तियां की जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए आगे देखें।
RPSC Recruitment 1913 Assistant Professor: आरपीएससी ने निकाली 1913 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती
ये है जरूरी योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से परास्नातक यानी मास्टर डिग्री पूरी की हो। साथ ही उम्मीदवार ने एनटीए नेट की परीक्षा पास की हो या संबंधित विषय में पीएचडी की हो। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तक निर्धारित की गई है। आयु की गणना एक जुलाई, 2023 के आधार पर की जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2023 पर क्लिक करें। यहां दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़े। फिर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें। आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर दें। अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें। राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपए एवं आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए रखा गया है।
2 thoughts on “RPSC Recruitment 1913 Assistant Professor: आरपीएससी ने निकाली 1913 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती”