Rajasthan Public Service Commission Exam Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 की तिथि में संशोधन किया है। परीक्षा का आयोजन अब 4 और 5 November को होगा। कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 पूर्व में 28-29 October को होनी थी।
RPSC Exam Recruitment 4-5 November को, जानें पूरी जानकारी
Jaipur – Rajasthan Public Service Commission (राजस्थान लोक सेवा आयोग) ने कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 (Junior Law Officer (Law and Legal Affairs Department) की तिथि में संशोधन किया है। परीक्षा का आयोजन अब 4 और 5 November को होगा।
कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 पूर्व में 28-29 October को होनी थी। बार कौंसिल ऑफ इंडिया की विधिक परीक्षा भी 29 October को होने से हजारों अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई। अभ्यर्थियों ने आयोग में ज्ञापन भी दिए। आयोग सचिव आर.एन.मेहता ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 4 एवं 5 November को कराया जाना प्रस्तावित है। विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी होगा।
महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.hindiminds.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं।
3 thoughts on “RPSC Exam Recruitment 4-5 November को, जानें पूरी जानकारी”