राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड( RSMSSB recruitment 2023 ) ने महिलाओं के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके जरिए 3646 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए आप 8 August तक अप्लाई कर सकते हैं.
RSMSSB recruitment 2023: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने महिलाओं के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके जरिए 3646 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए आप 8 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं.
इस Link से डायरेक्ट कर सकते हैं apply
इस Post के लिए अप्लाई करने के लिए आपको rsmssb.rajasthan.gov.in साइट पर जाना होगा.
इतने पदों पर होगी भर्ती
इसके जरिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और nurse के 3646 पदों पर भर्ती की जाएगी.
कैसे होगा selection
इस पोस्ट के लिए सबसे पहले रिटन टेस्ट लिया जाएगा. उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में पास होने के बाद document verification के लिए बुलाया जाएगा.
ये है vacancy details
इस भर्ती के जरिए health worker के कुल 2058 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. राजस्थान में nurse के 1588 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इसके लिए कौन कर सकता है आवेदन
इसके लिए apply करने के लिए आपके पास 10वीं Bord की degree और ANM Course की degree होनी चाहिए.
इसके लिए क्या है आयु सीमा
इस पोस्ट के लिए 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार apply कर सकते हैं.
RPSC Recruitment 1913 Assistant Professor: आरपीएससी ने निकाली 1913 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती
कितनी मिलेगी salary
इस पोस्ट के जरिए हर महीने 13 हजार 150 salary दी जाएगी. जबकि nurse के पद पर select होने पर उम्मीदवार को हर महीने 18 हजार 900 तक salary दी जाएगी. इस पोस्ट पर काम करने वाली महिलाओं की salary 2 साल के बाद बढ़ाई जाएगी.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
इस पोस्ट पर apply करने के लिए general category, obc और ebc को फीस के लिए 600 रुपए देने होंगे. इसके अलावा sc/st श्रेणी के लिए कैंडिडेट्स को 400 रुपए देने होंगे
ऐसे करना होगा apply
सबसे पहले www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
Recruitment पर क्लिक करें.
इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन कर क्लिक करें.
अब सभी डीटेल्स भरकर फॉर्म सबमिट कर दें.
फॉर्म का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें.
4 thoughts on “Rajasthan Staff Selection Board ने 3646 पदों पर निकाली Vacancy, 8 August तक करें apply”