घर बैठें पैसे कैसे कमाए हिंदी में – Online Paise Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों, आज हम घर बैठे पैसे कमाए इस विषय पर बात करने वाले है। आजकल हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है। Google पर हर कोई ये सर्च करता है के, “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए”, “इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए”, “गूगल से पैसे कैसे कमाए” आदि, चलिए जानते है की Online Paise Kaise Kamaye.

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? (Online Paise Kaise Kamaye)

Online Paise Kaise Kamaye

लोगों को पैसे इसलिए चाहिए ताकि उनकी अपनी जरूरते पूरी कर सकेI लोगो खुद के पैसे से अपनी जरूरते पूरी करनी चाहते है। जैसे जैसे लोगों की उम्र बढ़ती है वैसे वैसे लोगों की जिमेदारी भी बढ़ जाती है। कुछ बच्चे पढ़ाई के साथ साथ पैसा भी कामना चाहते है ताकि वो अपनी खर्च पूरी कर सके। लोग बहुत तरीको से पैसा कमाना चाहते है जैसे कि, जॉब करके, दुकानों में काम करके या फिर Online से पैसे कमाना चाहते है।

आपको बता दु की आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। दुनिया मे लाखो करोड़ो लोग घर बैठे पैसे कमा रहे है। अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो, आपको अपनी कला दिखाना होगा। आपके पास भी कई न कोई कला होनी चाहिए। आप अपने कला के माध्यम से आप आसानी से पैसे कमा सकते है।

क्या सचमुच लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है?

बहुत सारे लोग घर बैठे ऑनलाइन काम करके काफी अच्छी कमाई कर रहे है। आज में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का कुछ आसान तरीके बताऊंगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोइ भी age Group के लिए सीमित नही है।

#1. Blogging से पैसे कैसे कमाए

Internet पे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Blogging पहले स्थान पर आता है, क्योंकि Blogging ये एक मात्र इस प्लेटफॉर्म है जिसे आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है। Blogging आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। Blogging करने की लिए आपको मात्र 3 चीजो की जानकारी होनी आपके लिए बहुत जरूरी है।

  • आप किसी न किसी चीज में माहिर होना चाहिए।
  • आप जिस चीज में माहिर हो आप उसपर फोकस करिये।
  • आपको लिखने का तरीका पता होना चाहिए।

अगर आपने ये 3 चीज का ख्याल रखा तो आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है। अगर आपने गलती से भी दूसरा विषय पर लिखना शुरू कर दिया तो आपको बहुत सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। नए blogger बिल्कुल ऐसे ही करते है, कोइ भी विषय ले लेते है और कुछ महीनों बाद blogging छोड़ देते है। आप बिलकुल ऐसा मत करियेगा। आप जिस field में अच्छे है उसी विषय पर आप blogging करिये, ताकि आपको blogging छोड़ना न पड़े।

आपको बता दु की अब blogging में भी बहुत compitition बढ़ गया है। आज कल कौन सा चीज है जिसमे compitition नही है। अब हर field में Compitition बढ़ गया है। अगर आप blogging करना चाहते है तो, करिये पर आपको एक बात का ख्याल रखना होगा कि आप पैसे के पीछे मत जाना, क्यों लोग पैसे के वजह से blogging करते है। जब blogging से पैसे नही मिलते तब लोग blogging छोड़ देते हैं।

बस आप मेहनत करिये। आपको सफलता जरूर मिलेगी। अगर आप अच्छे लगन से blogging करते है तो आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है।

आप Blogging से पैसे कैसे कमा सकते है?

Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे बेहतरीन 4 तरीके बताऊंगा।एडसेंस (Adsence): जब आपके ब्लॉग पर लोग आने लगते है, तो आप एडसेंस लगा देते है। आप उसी एडसेंस से पैसे कमा सकते है।

  • Advertising: आपको पता होगा कि आप अपने Article में Advertise लगा सकते जो। बहुत सारे Online Advertising Company है, जो वो आपके ब्लॉग पर ads लगाने के पैसे देती है। आप उनका ads लगा कर आसानी से पैसे कमा सकते है। आप एडसेंस से ज्यादा विज्ञापन से पैसे कमा सकते है।
  • Affiliate Marketing: Affiliate Marketing का मतलब होता है की, आप दूसरों की चीजों को बेचने में मदद कर सकते है। जब आप किसी Online बीकने वाला product को बेचने में मदद करते है तो, वो seller आपको बहुत अच्छा Commission देता है। आप बहुत आसानी से बड़े बड़े e-commerce website, जैसे Amazon, Flipkart आदि कोइ भी hosting company के product को बेच कर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। आपको विज्ञापन से ज्यादा पैसे Affiliate Marketing से कमा सकते है।
  • Sponsored Post: जब आप का blog बहुत पॉपुलर हो जाता है, तब आपको बहुत सारे company आपको product के review के लिए कहते है। आप उनके product के review लिख कर आप अच्छे पैसे कमा सकते हो

#2. Vlogging/ YouTube से पैसे कमाए

आप लोगों को पता ही होगा कि YouTube कितना पॉपुलर है। लोगों को कुछ जानकारियां पानी होती है तो, लोग YouTube पर search करके वीडियो देखते है। आपको बता दे कि YouTube पर रोज million views आते है। जिन लोगों को नही पता कि YouTube  पर पैसे कैसे कमाते है, तो आज में आपको YouTube से पैसे कैसे कमाते ये बताऊंगा। आपको बता दु की blogging और Vlogging में बहुत फर्क है।

आप के पास 2 चीजो की जानकारी होनी बहुत जरूरी है।

  • आपको किसी न किसी चीजो में माहिर हो चाहिए।
  • प्रेसेंटेशन में माहिर होना चाहिए।

अगर आप youtube से पैसा कमाना चाहते है तो, आपको पहले अपने प्रेसेंटेशन में ध्यान देना होगा, प्रेसेंटेशन का मतलब है कि, आप दूसरों के सामने अपने आप को कैसे present करते है। इसमें आपको अपने expression और आपने बोलने का तरीका बेहद जरूरी है। आपको बता दे कि blogging से Vlogging थोड़ा हार्ड है पर आप youtube से blogging से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

YouTube से पैसे कैसे कमाने के तरीके?

आप Blogging के तरही Vlogging में भी 4 प्रमुख तरीके से पैसे कमा सकते है।

  • Adsence: आपको बता दे कि youtube और adsence दोनो ही Google का ही प्रोडक्ट है, जैसे blogging में एडसेंस लगते है वैसे जी आप youtube में भी एडसेंस लगा सकते है। ज्यादा तर लोग Youtube से ही पैसे कमाते है। जैसे जैसे आपके youtube पर लोग आने लगेंगे, तब आप अपने youtube पर एडसेंस से monitize कर सकते है।
  • Affiliate Marketing: अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते है तो, आप बे जिझक कर सकते है। आपको अपने channel पर कोइ product का रिव्यु करके आप अपने नीचे दिए गए description में उस product का लिंक दाल सकते है। अगर कोई आपके link through खरीदता है तो, आपको अच्छा खासा commission मिल जाता है। आप एडसेंस से ज्यादा affiliate marketing से कमा सकते है।
  • Sponsored Video: जैसे जैसे आपका youtube channel popular होते जाता है वैसे वैसे आपको प्रोडक्ट का review मिलते जाता है। आपको ज्यादा तर sponsored video का review करने का offer मिलेगा। इसे आप बहुत अच्छे से पैसे कमा सकते है।
  • Live Video: आप अपने youtube channel पर live video बना कर पैसे कमा सकते है। आपको इसके लिए पहले आप जब वीडियो बनाते है तब आप वीडियो के नीचे के साइड में अपने paytm, google pay या जो भी आप यूज़ करते है उसका आप नीचे नाम या नंबर डाल सकते है। इसे आपको live वीडियो के साथ साथ पैसा भी कम सकते हैI

#3. Fiverr से पैसे कमाने के तरीके

आप Fiverr से अच्छा खासा पैसे कमा सकते है। आपको पहले फ Fiverr पर register करना होगा, उसके बाद आप अपने skill को Fiverr में sell कर सकते है। Fiverr में आपको शुरुवाती कीमत $5 यानी 376 rupees के आस पास कम सकते है। हर एक sell को Gig कहा जाता है, जैसे कि आपका Gig user आपका Gig खरीदता है, तो उसके बदले आपको $5 मिलता है। मतलब आप एक sell से $5 कमा सकते है। पर आपको Fiverr पर हर sell का 20% खुद रख कर बाकी का आपको दे देता है।

आपको बता दे कि Fiverr एक बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का क्योंकि यह बहुत आसान तरीका है। अगर आप Fiverr से पैसे कमाना चाहते है तो अभी आप register करिये और पैसे कमाइए।

#4. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

आपको मैन पहले ही थोड़ा सा knowledge दे चुका हूं। अब में आपको पूरा details में बताऊंगा की आखिर आप affiliate marketing से पैसे कैसे कमा सकते है। कभी कभी seller को अपनी product को online sell करने में सफलता नही मिलती। इसलिए वो अपनी चीजो को affiliate marketing से अपना selling करते है।

अगर आपने कोई भी business है और आप sell नही कर पा रहे है,तो आप किसी को बोल सकते है, की आप sell करके दीजिये तो आपको उसमे से आपको कुछ percent commission देना होगा। हम इसी को Affiliate Marketing कहते है।

कुछ लोग अपना business start करके business blog बना कर online बेचते है। इसमें आपको कोई भी invetment करने की जरूरत नही है। किसी को एक चीज बेचने के लिए बहुत मनाना पड़ता है। अगर आपमे बेचने का talent है तो आप को कोई भी ऑनलाइन पैसा कमाने में तकलीफ नही होगी।

Affiliate Marketing कैसे शुरू करे?

जैसे मैंने आपको बताया कि आपको affiliate marketing के लिए आपको कोई invest करने की जरूरत नही है। आपको पहले e-commerce जैसे Amazon या फिर Flipkart से भी शुरू कर सकते है। आपको पहले register करना होगा फिर आपको एक लिंक मिलेगा उस link के जरिये आप पैसा कमा सकते है।

आपको उस लिंक को share करना होगा जैसे कि अपने blog, video, email, sms और social media पर आप share कर सकते है। आपको इसमे अच्छा खासा पैसे कमा सकते है। बस आपको ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है। ताकि लोग उस चीज को खरीद सके।

#5. URL Shortener से पैसे कैसे कमा सकते है?

क्या आप जानते है URL Shortener होता क्या है। पहले हम आपको URL Shortener आखिर होता क्या ये बता देते है। URL Shortener का मतलब होता यह है कि किसी भी URL को छोटा कर देना, आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसे छोटा क्यों किया जाए तो आपको बता दु की कोई लिंक बहुत बड़ा होता है तो शेयर करने में अच्छा नही लगता तो ऐसे में आप URL shortener बहुत काम आता है।

मुझे लगता है कि आपने पहले URL Shortener का नाम सुना होगा। जिसका URL Short करने में बहुत मदद मिलता है। आपको बता दे कि Google ने इस service को शायद बैंन करने वाली है। पर आप को घबराने की जरूरत नही है क्यों कि आप चाहे तो दूसरे Shortener का भी इस्तेमाल कर सकते है। जिसे आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते है।

आपको एक बड़े link को Shortener Website की मदद से Short करना होगा। फिर आप उस लिंक को जब शेयर करते है तब जभी कोई उस लिंक पर जाएगा तब open करते ही सबसे पहले visitor को एक ad दिखाया जाएगा और उसके बाद ही विजिटर को main website को migrate कर पायेगा। उस ad के जरिये ही आप को पैसे मिलेंगे। इसका मतलब यह है की आपको उस Ad के पैसे मिलेंगे।

आपको Internet पर बहुत सारी URL Shortener Website उपलब्ध होंगी जिसे आप इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको बता दु की URL Shortener में कुछ fake website भी मिलेंगी। इसलिए आप सोच समझ कर करिये गा। कुछ ऐसी भी website है जो बहुत ही कम पैसे देती है, इसलिए में आपको कुछ website का list बता देता हूं ताकि आपको कोई मुश्किल न हो।

  • Stdul.com
  • Ouo.io
  • Shorter.st

आपको इसमे ads view के भी पैसे मिलते है और अगर आपने इसे refer केया तो आपको इसे refer की भी पैसे मिलेंगे। आप URL बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है वो भी घर बैठे।

#6. मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते है?

आप लोगों को पता होगा कि लोग पैसे कमाने के लिए laptop का यूज़ करते है। पर आपको बता दु की अगर आपके पास मोबाइल है तो आप भी मोबाइल से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपके पास laptop होना जरूरी नही है। बस आपके पास मोबाइल और इंटरनेट होना चाहिए। में आपको कुछ ऐप्स का लिस्ट दूंगा जिसे आप पैसे कमा सकते है।

  • U Speak We Pay
  • Phone pe
  • mCent
  • Task bucks
  • Moocash
  • Pact

इन ऐप्स से आप बहुत अच्छा खासा पैसे कमा सकते है। आपको laptop की जरूरत नही पड़ेगी।बस आपके पास मोबाइल और इंटरनेट होना चाहिए। बस आप बहुत आराम से पैसे कमा सकते है।

#7. Social Media से पैसे कैसे कमाए?

आज के time internet पर ऐसे बहुत से social media network है जहां आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। आपको बस social media marketing का knowledge होना चाहिए। आप 3 ऐसे social media है जिसे आप पैसे कमा सकते है।

  1. Facebook Page
  2. Instagram
  3. Whatsapp
  4. Facebook: आपको अगर फेसबुक से पैसे कमाने है तो Affiliate marketing एक सबसे अच्छा तरीका है जिसे आप पैसे कमा सकते है। सबसे पहले आपको एक ऐसा Facebook Page बनाना होगा जो किसी nitch topic पर हो। जैसे कि
  • Fashion
  • Travelling

आपको इसी topic के related ही पोस्ट डालना होगा। साथ ही आपको Facebook Page में सारे information Fillup करना होगा। फिर आपको Facebook Page को एक brand के तरह present करना होगा। आपको बता दे कि आप चाहो तो Traffic लाने के लिए आप ad लगा सकते हो, इसके लिए आपको Facebook को पैसे देने पड़ेंगे।

  1. Instagram: Instagram आज के date में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है। आपको instagram कोई nitch topic पर insta page बनाना होगा। जैसे कि
  • Fassion
  • Health tips
  • Education
  • Beauty tip
  • Jokes
  • Memes
  • Travel

और बहुत सारे option है। आप को टॉपिक choose करेंगे उसी के ऊपर पोस्ट डालियेगा। जैसे जैसे आपके followers बढ़ेंगे वैसे वैसे आप sponser मिलेंगे। आप चाहे तो Amazon Marketing जुड़े product sell कर सकते है। आप instagram से बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

  1. Whatsapp: आपको पता होगा कि whatsapp कितना popular है। आप सोच रहे होंगे कि whatsapp से पैसे कैसे कमा सकते है। तो में आपको बता दु की आप whatsapp से भी पैसे कमा सकते है। आपको पहले whatsapp group बनाना होगा, जैसे आपने लोगों को whatsapp पेर लाएंगे तब आपको कोई दुकान से कोई fassion के समान का whatsapp पर  फोटो भेज कर पैसे कमा सकते है। अगर आपने जो समान भेज है वो किसी ने खरीद लिया तो आपको commission मिलेगा। मेरे दोस्त का भी whatsapp group है वह shoes का marketing करता है। वह बहुत अच्छा पैसा कमा लेता है। आप के पास Whatsaap भी एक जरिया है पैसे कमाने का।

#8. Online Tuition से पैसे कैसे कमाए?

आज कल के लोग Offline से ज्यादा online course लेना पसंद करते है और offline से ज्यादा online course से कमाते है। online course होता क्या है? Online Course एक ऐसा platform है जहाँ आपको कही जाने की जरूरत नही पड़ती।

आपको बता दु की लोगों को पढ़ने का शौक है लेकिन लोग बाहर जाके सीखना नही चाहते क्यों कि आपको पता होगा कि बहुत दूर दूर acedemy होता है तो, लोग मोबाइल से ही सिख लेते है। आप चाहे तो घरपे ही अपना कोई अच्छा Online Course शुरू कर सकते है। आपको बस इंटरनेट और मोबाइल या फिर आप कैमरा का इस्तेमाल कर सकते है। आप Offline से ज्यादा Online पैसे कमा सकते है।

#9. UC Media से पैसे कैसे कमाए?

UC News एक बहुत अच्छा platform है पैसे कमाने का। में आपको बताऊंगा की UC News से पैसे कैसे कमा सकते है। UC news में आप writers और bloggers को पैसे कमाने का एक मौका देती है। आप अपने articles को UC News पर publish कर सकते हैं और अपने content को monetize करके बहुत आसानी पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए, अब हम जानना शुरू करते हैं कि आप अपना content लिख कर उसे UC News पर publish कैसे करें और इससे पैसे कैसे केमा सकते है।

UC News पर Publish कैसे करें?

UC News पर अपने content को publish करवाने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा:

  • सबसे पहले आपको  UC We-media Programe को अपने uc browser पर open करना होगा।
  • फिर आपको एक नए account के लिए signup कीजिये.
  • आपके account को पहले approve के लिये भेजा जाएगा। आपके account को approval मिलने के लिए 48 घंटे या फिर 1 हफ्ता भी लग सकता है। जब approval मिलेगा तब आपके email पर आजायेगा।
  • एक बार आपको approval मिल जाए, तो आपको Dashboard में login करना होगा. आपने जो email id दी है उसी email id से login करिये और password वही रखे जो आप हमेशा याद रख सखे।
  • Post पर click कीजिये
  • अब आप आसानी से post लिख सकते है। अब आप new post पर click कीजिये।
  • अपना article लिखिए, उसका एक बढ़िया सा title दीजिये ताकि आपके article ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़े और एक featured image भी add कीजिये.
  • जब आपका content लिख कर हो जाए तो आप को एक बार verify करने के बाद simply Publish के button पर click कीजिये. Click करने के बाद आप का article कुछ घंटों में publish हो जाएगा।

कौन से nitch पर content लिखे?

  • Fashion
  • Technology
  • Business
  • Entertainment
  • Health
  • News
  • Job
  • APK Review

ऊपर दिए गए nitch पर आप लिख सकते है या फिर आप सभी nitch के ऊपर लिख सकते है। आपको रोज content लिखना होगा।

आप English, Hindi और बहुत सारे language में अपना content लिख सकते है। जैसे जैसे आप content लिखेंगे वैसे वैसे आपके content को लोग पढ़ेंगे। आपको बता दे कि UC Media में compitition भी होता है। Compitition में जितने के बाद आप $150 से $200 जीत सकते है। UC Media के account में आपको कुछ task देंगे वह task आपने पूरा किया तब आप पाने account को monitization के लिए approval के लिए भेज दीजिये। आप UC Media से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।

आपको Reader को content की तरफ आकर्षित करने के लिए, आपको अपने title को इस हद तक बढ़िया और attractive रखना होगा कि कोई भी उस पर click कर दे. जब आपका title अच्छा होगा तभी आपने पोस्ट के ऊपर click करेंगे।  इसका अर्थ ये नहीं कि आप clicks के चक्कर में गलत title लिख दे. इसलिए genuine पर attractive title लिखिए.

आप कभी भी audience को mislead मत कीजिये, गलत featured images के साथ. अगर आपने गलत image डाल दिया तो आपका content suspend हो जाएगा, इसलिए आप content के related ही image डालिये।

Monetize करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow केरिये।

  • Reporting Tab पर click कीजिये
  • Data को select कीजिये
  • Monetization पर click कीजिये

अब आपको बस इतना ही करना है. पर ऐसा करने से पहले नीचे दी गयी बातों का अच्छी तरह से ध्यान रखें.

  • आपकी revenue उस दिन से count होगी जिस दिन से आपने successfully apply कर दिया होगा.
  • पिछले हफ्ते की gross income हर बुद्धवार को update की जाती है.
  • Balance से अभिप्राय उस amount से होता है जोकि आप उस समय Withdraw कर सकते हैं.
  • आप अपनी income को हर महीने में 26 से 28 तारीक के बीच में ही withdraw कर सकते हैं और इसका कम से कम amount, यानि कि threeshold amount 50 USD होना चाहिए.
  • आप एक महीने में एक बार ही withdraw कर सकते हैं और amount को adjust नहीं कर सकते. सारी income एक ही withdraw में withdraw कर ली जाएगी.
  • एक बार withdraw complete हो जाये, आपको mail या फिर internal message के द्वारा notify कर दिया जायेगा.
  • Balance केवल तभी reduce किया जायेगा जब आपका withdraw complete हो जायेगा.
  • फिलहाल वे पैनल में केवल USD currency ही support करते हैं. आपको withdraw के दौरान local currency में ही amount मिलेगा.

तो यदि आप एक अच्छे writer हैं या फिर एक blogger हैं, UC News आप से पैसे कमाना आज से ही शुरू कीजिये!

ये सब कुछ ऐसा ही है जैसे हम WordPress blog या website केडैशबोर्ड में posts को लिखते और publish करते है।

Online Paise Kaise Kamaye

1. Blogging से पैसे कैसे कमाए
2. YouTube से पैसे कमाए
3. Fiverr से freelancing से पैसे कमाये
4. Affiliate Marketing
5. URL Shortener
6. मोबाइल से पैसे कैसे कमाये
7. Social Media Influencing से पैसे कैसे कमाए
8. Online Tuition लेकर पैसे कमाए
9. UC Media से पैसे कैसे

Blogging से पैसे कैसे कमाए – ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके

Advertising: आपको पता होगा कि आप अपने Article में Advertise लगा सकते जो। बहुत सारे Online Advertising Company है, जो वो आपके ब्लॉग पर ads लगाने के पैसे देती है। आप उनका ads लगा कर आसानी से पैसे कमा सकते है। आप एडसेंस से ज्यादा विज्ञापन से पैसे कमा सकते है।
Affiliate Marketing: Affiliate Marketing का मतलब होता है की, आप दूसरों की चीजों को बेचने में मदद कर सकते है। जब आप किसी Online बीकने वाला product को बेचने में मदद करते है तो, वो seller आपको बहुत अच्छा Commission देता है।
Sponsored Post: जब आप का blog बहुत पॉपुलर हो जाता है, तब आपको बहुत सारे company आपको product के review के लिए कहते है। आप उनके product के review लिख कर आप अच्छे पैसे कमा सकते हो

ये भी पढ़े:

आपने क्या सिखा

मुझे लगता है आप लोगों ने इस लेख में Internet se paise kamane ke tarike यह आपको जरुर पसंद आई होगी। में आशा करता हु की अब आप लोगों भी घर बैठे पैसे कमा सकते है। अगर आप यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप Comment करके हमे बताये।

Leave a Comment