Diwali Wishes 2023 : दीप जगमगाते रहें, आप सब यूं ही मुस्कुराते रहें…दिवाली पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Happy Diwali 2023, Diwali Wishes 2023 शुभ दीपावली, दीपावली की हार्दिक बधाई

दिवाली खुशियों का त्योहार है. आज के दिन सभी अपने करीबियों से मिलते-जुलते हैं. इस दौरान मिठाइयों का लुत्फ उठाते हैं और जश्न मनाते हैं. जीवन में ज्ञान, सुख और समृद्धि के लिए इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. अगर इस दिवाली अपने दोस्तों, करीबियों को स्पेशल बधाई देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ संदेश भेज सकते हैं.
Diwali Wishes in Hindi: दिवाली के त्योहार का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है और हो भी क्यों ना. हफ्तेभर पहले से ही लोग तैयारियों में जुट जाते हैं. बड़ी दिवाली की रात चारों तरफ रौनक, चकाचौंद नजर आती है. मां-लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इसके बाद घर, दुकानों आदि को दीयों की रोशनी से रोशन किया जाता है. यह त्योहार सभी अपनों के साथ धूम-धाम से मनाते हैं. ऐसे में आप सभी रिश्तेदारों, दोस्त, ऑफिस कलीग्स को व्हाएट्एप आदि पर मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. आइए देखते हैं कुछ शुभकामना संदेश-
- पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना.
- प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई
शुभ दीपावली.
- सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें
शुभ दीपावली.
- आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो.पल पल सुनहरे फूल खिले
- श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः
मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें
शुभ दीपावली.
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना.
प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई
शुभ दीपावली.
सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें
शुभ दीपावली.
आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो.
श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः
मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें
शुभ दीपावली.