Rajasthan Government School 18381 पदों पर peon भर्ती

स्कूल Peon 18381 भर्ती राजस्थान सरकारी स्कूल में Peon के पदों पर भर्ती के Notification को लेकर सरकार ने संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली है।

राजस्थान सरकारी स्कूल Peon 18381 पदों पर भर्ती

और जल्द ही Notification Official Website से जारी किया जाएगा।

वर्तमान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने अपने एक Interview में बताया है, कि राजस्थान स्कूल में Peon पदों के लिए 18770 पदों का आयोजन किया जाएगा।

जल्दी Notification official website पर जारी कर दिया जाएगा,

जो युवा उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इंतजार कर रहे हैं, उन्हें बता दे कि वह आज ही तैयारी में जुट जाएं।

इस भर्ती से संबंधित कुछ जानकारियां नीचे उपलब्ध करवाई जा रही है,आप देख सकते हैं।

भर्ती का नोटिफिकेशन को जारी होते ही हम social media पर शेयर करेंगे आप हमारे social media accounts को ज्वाइन कर सकते हैं।

Rajasthan Staff Selection Board ने 3646 पदों पर निकाली Vacancy, 8 August तक करें apply

स्कूल Peon 18381 भर्ती लेटेस्ट नोटिफिकेशन

Rajasthan Peon भर्ती के लिए कुल 18000 से अधिक पदों पर आयोजन किया जाएगा।

Recruitment का नोटिफिकेशन official website के माध्यम से जारी किया जाएगा।

विभाग की ओर से मिली सूचना के अनुसार नोटिफिकेशन आधिकारिक website पर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

स्कूल Peon 18381 भर्ती वैकेंसी डिटेल

राजस्थान में लाखों युवा अभ्यर्थी पिछले काफी लंबे समय से इस भर्ती की सूचना को लेकर इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि शिक्षा मंत्री की ओर से की गई पुष्टि के अनुसार भर्ती का Notification जल्द ही आधिकारिक website के माध्यम से जारी कर दिया जाएगा ।

और लाखों युवा व्यक्तियों को इस भर्ती का इंतजार है, वह खत्म कर दिया जाएगा।

Online College Degree Kaise Kare: अब घर बैठे प्राप्त करें Online Degree और अपने करियर को दे एक नई उडान

स्कूल Peon 18381 भर्ती आयु सीमा का निर्धारण कितना है ?

आपको बता दें कि Rajasthan Peon भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी जाएगी ।

जिसकी संपूर्ण जानकारी आधिकारिक Notification में उपलब्ध करवाई जाएगी ‌‌।

आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार विशेष छूट भी दिया जाएगा, क्योंकि काफी लंबे समय से भर्ती का आयोजन नहीं हो रहा है,

तो यह विशेष छूट का भी प्रावधान दिया जाएगा।

स्कूल Peon 18381 भर्ती शैक्षणिक योग्यता

Rajasthan Peon भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास निर्धारित की जाएगी।

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 5वी पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद हो सकता है, शैक्षणिक योग्यता में बदलाव कर दिया जाए।

वर्तमान में मिली सूचना के अनुसार शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास निर्धारित की जाएगी।

1 thought on “Rajasthan Government School 18381 पदों पर peon भर्ती”

Leave a Comment