आज का समय इंटरनेट का है, क्योंकि आज कल सब डिजिटल जो गया है। आज कल सभी कार्य इंटरनेट से किया जाता है। पहले हम खत लिख कर डाकिये की मदद से भेजते थे, जिसमे पहोचने में समय लगता था, लेकिन आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत तरक्की कर ली है। आप घर बैठे किसी को भी कुछ सेकंड में ईमेल (Email) भेज सकते है। लेकिन ईमेल भेजने के लिए आपके पास ईमेल (Email-Id) होना आवश्यक है। आज के समय के इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए लोग इंटरनेट से कई सारे सवालों का जवाब जानना चाहते है, जैसे कि Gmail ID Kaise Banaye या फिर Google Par Email Id Kaise Banaye आदि।
Table of Contents
ईमेल-आईडी क्या है – Email ID Kya Hai
ईमेल आईडी इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) है, जिसे हम ईमेल (Email or E-Mail) कहते है। आज के जमाने में ईमेल आईडी होना बहुत आवश्यक हो गया है, क्योंकि कई सारे काम ईमेल के जरिये किया जाता है, जैसे कि Google Drive, Google Play Store, Google Map, Education आदि शामिल है।
ईमेल की जरूरत सबसे ज्यादा ऑनलाइन आवेदन करते समय लगता है। बिना ईमेल के आप ऑनलाइन आवेदन नही कर पाएंगे। और कई सारे चीजे है, जिसमे हमे ईमेल आईडी की जरीरत पड़ती है
पहले जमाने में लोग खत लिखकर पोस्ट ऑफिस जाकर डाकिये को देते थे। लेकिन खत को लेकर जाने में काफी समय लगता था। लेकिन आज के जमाने में इंटरनेट की मदद से हम अपना ईमेल आईडी बना कर आसानी से किसी को भी मेल या मैसेज भेज सकते है। इंटरनेट ने हमारा काम बहुत आसान कर दिया है।
आज कल बच्चे अपने घर पर ऑनलाइन पढ़ते है, जिसमे बच्चो को ईमेल की जरूरत होती है। यहां तक कि अपने ऑफिस में पर्सनल ईमेल होना आवश्यक हो गया है।
यहाँ तक की सोशल मिडिया जैसे Instagram, Facebook, Twitter आदि जैसे प्लेटफार्म पर ईमेल आईडी की जरुरत पड़ती है। ईमेल आईडी के बिना आप सोशल मिडिया पर अपना अकाउंट नही बना सकते।
कई सारी वेबसाइट है, जहाँ आप फ्री ईमेल बना सकते है लेकिन सबसे पॉपुलर वेबसाइट ये है, Google, Gmail, Yahoo, Hotmail, Microsoft, Bing आदि है। ज्यादा तर लोग इसी वेबसाइट से अपना ईमेल बनाना पसंद करते है।
ईमेल-आईडी बनाने के लिए आवश्यक चीजे
यदि आप फ्री ईमेल बनाना चाहते है, तो कुछ आवश्यक चीजे है, जो आपके पास होना चाहिए-
- कंप्यूटर या मोबाइल होना आवश्यक है।
- घर पर इंटरनेट होना आवश्यक है।
- आपके पास अपना मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
हमने ऊपर जो आवश्यक चीजे बताया है, वह सभी चीजें आपके पास पहले से उपलब्ध होगा, तो चलिए हम आपको Gmail Id Kaise Banaye बता देते है।
Google Par Gmail Id Kaise Banaye
हम आपको सबसे आसान तरीके बताएंगे, जिसे आप बहुत आसानी घर बैठे ईमेल आईडी बना पाएंगे। ईमेल बनाने के लिए आप से कोई शुल्क नही लिया जाएगा, यह आपके लिए बिल्कुल निःशुल्क है। कई लोग बाहर बाजार में जाकर पैसे देकर ईमेल बनवाते है, लेकिन आप इसे अपने घर पर बिना पैसे दिए ईमेल आईडी बना सकते है। हम आपको सबसे सरल तरीके बताएंगे, ताकि आपको ईमेल बनाते समय कोई परेशानी ना हो, तो चलिए शुरू करते है-
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर gmail.com वेबसाइट खोले:
आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र पर जाना है, और उस ब्राउज़र पर gmail.com सर्च करना है। सर्च करते ही आपको नीचे जीमेल की वेबसाइट देखेगी, उस वेबसाइट पर क्लिक करना है।

Step 2: क्रिएट एकाउंट पर क्लिक करें:
जब आप जीमेल वेबसाइट खोलेंगे तब आपको create account का बटन दिखेगा, उस बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको दो Box दिखाई देगा।
- For myself: यदि आप पर्सनल ईमेल आईडी बनाना चाहते है, तो आप For Myself के बॉक्स पर क्लिक करें।
- To manage my business: यदि आपका कोई बिज़नेस है, तो आप इस बॉक्स पर क्लिक करें।

Step 3: अब अपना डिटेल्स दर्ज करें:
जब आप क्रिएट एकाउंट पर क्लिक करेंगे, तब आपके स्क्रीन पर आपसे कुछ जानकारी मांगेंगे, यह सभी जानकारियां आपको ध्यान से दर्ज करना होगा। हम आपको बता देते है, की आप अपनी जानकारी कैसे भर सकते है-
- First Name: First Name के बॉक्स में आपको अपना नाम डालना है।
- Last Name: इस बॉक्स में आपको अपना Last Name यानी आपको अपना सर नेम डालना है।
- Username: इस बॉक्स में आपको Username डालना है। यह यूज़रनेम एकदम यूनिक होना चाहिए, जैसे कि Hindiminds123, Hindiminds2020Now आदि।
पहले अपना नाम लिखे फिर आप अपने नेम के आगे कोई नंबर लगा सकते है। अपना यूज़रनेम डालने के बाद आपका ईमेल आईडी hindiminds123@gmail.com हो जाएगा।
- Password: इस बॉक्स में आपको Password डालना है। यह बहुत ही इम्पोर्टेन्ट चीज है, क्योंकि इस पासवर्ड के मदद से ही आप अपना ईमेल खोल सकते है। इसलिए आपको ऐसा पासवर्ड डालना है, जो आपको हमेशा याद रहे।
- Confirm: Confirm के बॉक्स में आपको फिर से अपना पासवर्ड डालना है, जो पासवर्ड आपने पासवर्ड के बॉक्स में डाला था।

Step 4: अब Next बॉक्स पर क्लिक करें:
सभी जानकारियां डालने के बाद आपको नीचे दिए गए Next बॉक्स पर क्लिक करना है।
Step 5: अब अपना मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि दर्ज करें:
अब आपके स्क्रीन पर 4 बॉक्स दिखाई देगा।
- Phone Number: इस बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डाले, जो आप हमेशा इस्तेमाल करते है।
- Recovery email address: इस बॉक्स में आपको कोई दूसरा ईमेल डालना है। यदि आपके पास दूसरा ईमेल आईडी होगा तभी डाले, यदि नही है तो आप इस बॉक्स को छोड़ सकते है।
- Date of Birth: इस बॉक्स में अपना जन्म तारीख डालना है।
- Gender: इस बॉक्स में अपना लिंग डालना है, अगर आप लड़के है, तो Male पर क्लिक करें, यदि आप लड़की है तो Female पर क्लिक करे, या आप दूसरी केटेगरी में आते है तो Other पर क्लिक करें।
Step 6: अब Next पर क्लिक करें:
सभी इनफार्मेशन डालने के बाद Next बॉक्स पर क्लिक करें।

Step 7: अब अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें
अब आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है। उसके बाद नीचे दिए गए Send बॉक्स पर क्लिक करें।

Step 8: अपने मोबाइल पर आया OTP डाले:
जो नंबर आपके डाला है, उस नंबर पर OTP आया होगा, उस ओटीपी को Enter Verification Code बॉक्स में डाले। डालने के बाद Verify बॉक्स पर क्लिक करें।
Step 9: अब Yes, I’m In पर क्लिक करें
नीचे आपको Yes, I’m In बॉक्स दिखाई देगा, उस बॉक्स पर क्लिक करे।

Step 10: I agree पर क्लिक करें:
अब आपके स्क्रीन पर Piracy and Term का मैसेज आया होगा। अब नीचे I agree के बॉक्स पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद थोड़ा इन्तेजार करें।

अब आपका ईमेल आईडी बन गया है। अब आप किसी को भी ईमेल भेज सकते है।
जीमेल एकाउंट पर लॉगिन कैसे करे – Gmail Account Par Login Kaise Kare
यदि आपने जीमेल पर अपना ईमेल बनाया है, और आप जीमेल पर login करना चाहते है, तो आप कुछ ही सेकंड में जीमेल पर Login कर सकते है। तो चलिए हम आपको बता देते है, की जीमेल पर लॉगिन कैसे कर सकते है-
Step 1: सबसे पहले gmail.com वेबसाइट पर जाएं।
Step 2: अब आपको अपना Email या Phone नंबर दर्ज करना है।
Step 3: अब आपको password दर्ज करना है, जो password आपने ईमेल बनाते समय बनाया था।
Step 4: अब आपके screen पर ‘Add a home address’ और ‘Add or confirm your recovery email or phone number’ बटन दिखाई देगा। यदि आप ऐड करना चाहते है तो आप कर सकते है। यदि नही करना चाहते है, तो आप Not Now के बटन पर क्लिक करें।
Step 5: Not Now पर क्लिक करते ही आपका जीमेल एकाउंट लॉगिन हो जाएगा।
Gmail Id Kaise Likhte Hain
जैसे कि हमने आपको आसान तरीका बता दिया है, की email kaise banaye, अब आपका ईमेल तैयार हो गया होगा। अब हम आपको ईमेल कैसे भेज यह बताने जा रहे है। तो चलिए बता देते है-
Step 1: पहले आपको अपना जीमेल Open करना है।
Step 2: अब आपको स्क्रीन पर compose का बटन दिखाई देगा, उस बटन पर क्लिक करें।
Step 3: Compose पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Box दिखाई देगा, इस बॉक्स में आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि-
- To: इस बॉक्स में आपको उस व्यक्ति का ईमेल डालना है, जिसे आप ईमेल भेजना चाहते है।
- Subject: इस बॉक्स में आपको Subject लिखना है, यानी कि आप किस लिए ईमेल भेजना चाहते है।
- Center Box: सबसे आख़री बॉक्स में आपको अपना मैसेज लिखना है, जो आप भेजना चाहते है, यहाँ तक कि आप Documents, Photos और File भेज सकते है।
Step 5: मैसेज लिखने के बाद आपको नीचे Send Option दिख रहा होगा। उस बॉक्स पर क्लिक करें। Send पर क्लिक करते ही आपका मैसेज चला जायेगा।
Gmail Id Ka Password Kaise Change Kare
कई बार हम अपना जीमेल पासवर्ड भूल जाते है, जिसके कारण हमें परेशानी होती है। यदि आप पासवर्ड भूल गए है, तो हम आपको बताएंगे कि आप अपना पासवर्ड कैसे चेंज कर सकते है-
Step 1: सबसे पहले आपको ईमेल आईडी डालना होगा, जिसका का पासवर्ड आप चेंज करना चाहते है।
Step 2: अब forget password पर क्लिक करें।
Step 3: नीचे Try another way पर करें।
Step 4: अब आपको अपना new password दर्ज करना है। यह पासवर्ड 8 characters का होना चाहिए।
Step 5: अब आपको Confirm बटन पर फिर से पासवर्ड दर्ज करना है।
Step 6: पासवर्ड डालते ही, Save Password पर क्लिक करें।
Step 7: अब Skip बटन पर क्लिक करें।
Step 8: अब आपका जीमेल पासवर्ड चेंज हो गया है।
Gmail Account Ke Fayde
हमने आपको ईमेल कैसे बनाये, ईमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करे आदि के बारे में बता दिया है। अब हम आपको इसके फायदे बटम देते है-
- इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है।
- ईमेल के जरिये आप आसानी से मेल रिसीव और मेल भेज सकते है।
- इसके जरिये आप डॉक्यूमेंट्, फ़ोटो आदि भेज सकते है।
- ईमेल किये गए डॉक्युमेंट, फ़ोटो, मैसेज आदि save कर सकते है।
- ईमेल किये गए सभी डॉक्यूमेंट, फ़ोटो, मैसेज आदि आपके पास सुरक्षित रहेगा। इन सभी चीजें आप सुरक्षित रख सकते है।
Disadvantages of Gmail
ईमेल के फायदे तो है ही, लेकिन इसके हानियां भी है, जिसे आपको परेशानी हो सकती है। ईमेल के हानियां निचे देख सकते है-
- अपना ईमेल किसी के भी मोबाइल या लैपटॉप पर sign in ना करें, क्योंकि इसे आपका डेटा चोरी हो सकता है।
- कई लोग है, जो ईमेल हैक करते है, जिसके कारण आपका डेटा बहुत आसानी से चोरी हो सकता है।
ईमेल आईडी को सुरक्षित कैसे रखे
यदि आप अपने ईमेल आईडी को सुरक्षित रखना चाहते है, तो आप किसी को भी अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड ना बताए। यदि आपने किसी को बता भी दिया है, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है, क्योंकि आपने अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई किया है। यदि आपका ईमेल कोई हैक कर रहा है, तो आपके ईमेल पर ओटीपी आएगा।
इस ओटीपी को किसी से भी शेयर ना करे। यदि आपने ओटीपी बता दिया, तो आपका ईमेल हैक हो सकता है। इसलिए यदि ईमेल हैक होने से बचना चाहते है, तो किसी को भी अपना ईमेल, पासवर्ड और मोबाइल ना बताए।
Conclusion
आज कल के डिजिटल ज़माने में इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए Gmail ID या Email ID होना अवश्य है। ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शोपिंग से लेकर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए हमें Gmail ID की आवश्कयता पड़ती है। इसी लिए इस बात को ध्यान में रखकर हमने ‘Email Id Kaise Banaye‘ इस पोस्ट को पब्लिश किया है। इसमें आपको ईमेल आयडी बनाने से लेकर उसकी सुविधा का फायदा कैसे ले की जानकारी दी है।
अगर आपको यह ‘Google Par Gmail Id Kaise Banaye‘ पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, साथ ही आपको सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।