अपनी वेबसाइट बनाये, सीखे फ्री ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाये

यदि आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट ऑनलाइन बनाना चाहते हैं, तो आप मुफ्त विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। कुछ मुफ्त ब्लॉगिंग और वेबसाइट होस्टिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जो आपको एक मुफ्त ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की अनुमति देते हैं।

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फ्री ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप गाइड हिंदी में।

फ्री ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाये?

फ्री ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाये

अगर आप भी इंटरनेट से पैसे कमाने चाहते है तो आप एकदम सही जगह पर आए है। आप लोंगों को पता होगा कि एक ब्लॉग और वेबसाइट के जरिये आप घर बैठे आसानी से आप पैसे कमा सकते है। आप लोगों को बता दे कि ऑनलाइन दुनिया का सबसे बड़ा पॉपुलर ब्लॉग और वेबसाइट है।

आपको कुछ जानकारी चाहिए होगा तो आप google पर search करते है। अगर आपको problem का solution चाहिए तो आप बिना कोई सोचे समझे google पर search करते हो।

आपको बता दे कि google पर एक दिन में ६ billion से भी ज्यादा search किया जाता है। Google एक बहुत बड़ा platform है। एक तरह से आप यह भी कह सकते है कि internet से बड़ा knowledge source और कुछ भी नही है।

आपको लोगों ये को पता है जो आप google पर search करते हो तो ये सारे information, knowledge और solution कहा से मिलता है, ये सब जानकारी आपको अलग अलग ब्लॉग और वेबसाइट से मिलती है।

Google का बस इतना कम होता है कि बो सिर्फ ब्लॉग और वेबसाइट के सभी links को अपने database में store करके search result में दिखता है।

आपको फ्री ब्लॉग बनाने से पहले आपको हम वेबसाइट और ब्लॉग क्या होती है यह पहले हम आपको बताएंगे। उसके बाद हम आपको फ्री ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाये? यह बताएँगे।

ब्लॉग क्या होता है?

ब्लॉग यह एक google का ही एक product है जो कि एक वेबसाइट के जरिये काम करता है। आसान शब्दों मे कहे तो, आप मान लीजिए कि आपकी एक कंपनी है औऱ आप कोइ product बनाते है, तो आपको promote भी करना होगा तो यहाँ पर आपको ब्लॉग मदद करता है। आप उन product के सभी details आप ब्लॉग के जरिये शेयर कर सकते है। इसलिए blogging को बहुत popular माना जाता है।

अगर आप कुछ जानकारी के लिए google पर search करते है, तो ज्यादातर result ब्लोग्स के होते है। आपको बता दे कि ब्लॉग औऱ वेबसाइट दोनो अलग अलग चीजे है, तो आपको ब्लॉग क्या होता है आपको समझ मे आ ही गया होगा।

वेबसाइट क्या है?

अगर आपको वेबसाइट बनानी है तो आपको यह जानना होगा कि वेबसाइट होती क्या है? आपको बता दे कि ब्लॉग और वेबसाइट में बहुत बड़ा अंतर होता है? आप यह कह सकते है कि webpage के collection को वेबसाइट कह सकते है। हर webpage में कुछ न कुछ information होती है।

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?

अगर आप सीखना चाहते है तो आपको सबसे पहले फ्री ब्लॉग बनाकर आपको उसका concept समझना होगा, की आखिर वह काम कैसे करता है, उसके बाद इसमें invest कर सकते है। दोस्तो पहले आप को blogging सीखना होगा भले ही आपको सुरुवात में पैसे न मिले। क्योंकि अगर आप सिर्फ पैसे के बारे में सोचेंगे तो आप कभी blogging नही सिख सकते।

बहुत सारे लोग होते है जो ब्लॉग में invest करके ब्लॉग बनाते है लिकिन वह लोग 4 से 5 महीने काम कर के छोड़ देते है, इसलिए आपको पहले फ्री ब्लॉग बनाकर आप concept समझ कर फिर आप invest करके आप अच्छे से शुरू कर सकते है।

फ्री ब्लॉग में 2 मैन पॉपुलर Platform है;

  • Blogger
  • WordPress

Blogger में फ्री Bolg कैसे बनाये?

सबसे पहले आपको अपने Mobile या Computer पर web browser खोलिए इसके बाद आप blogger.com या फिर blogspot.com में जाइये, फिर आपको वहा Create Your Blog के नाम का button मिलेगा। आपको उस button पर Click कीजिये।

आपको एक Gmail ID बनाना पड़ेगा या फिर आपके पास अगर Gmail ID होगी तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते है। मेरी मने तो आप new gmail id बना लीजिए, क्योंकि यह सेफ रहेगा। अगर आप ने पहले से login किया है तो, शायद आपको न पूछे।

Login करने के बाद आपको left side में ‘Display Name’ दिखाएगा वहा आपको अपना नाम लिखकर ‘Continue to Blogger’ के नाम से एक button मिलेगा। वहाँ Click करिये।

‘Continue to Blogger’ के button पर click करने के बाद आपको ‘Create New Blog’ के नाम से एक button मिलेगा, वहाँ Click करिये।

आपके browser पर एक नया window खुलेगा, जहाँ आपको अपनी नई ब्लॉग की details डालना है। जैसे कि मान लीजिए में technology के बारे में लिखने वाला हु, तो में इसी के related में अपने ब्लॉग का नाम लिखूंगा। आप भी जिसके बारे में आप लिखने वाले है उसी के related आप अपना Title और Blog Address डालना।

  • Title: Title में आपके ब्लॉग का नाम लिखना है, जिसके नाम से आप ब्लॉग बनाना चाहते है।
  • Address: Address में आपको एक अच्छी Unique Name डालना है, जो कभी किसीने उसे use न किया हो। अगर आपने unique name डाल दिया फिर आपको ‘This blog address is available’ दिखाएगा इसका मतलब ये address आप इस्तेमाल कर सकते है। अगर वहाँ पर आपको ‘This blog address is unavailable’ दिखाया इसका मतलब ये address यूज़ हो चुका है, इसे आप यूज़ नही कर सकते। उसके बाद आप ‘Create Blog’ के बटन पर Click कीजिये।

Create Bolg पर click करने के बाद आपका ब्लॉग तैयार हो जाएगा।

इसके बाद आपको Theme choose करना है। आपको जो भी Theme यूज़ करना है आप कर सकते है। कुछ theme आपके लिए फ्री होगा। आप चाहे तो आप theme खरीद भी सकते है।

अब आपका ब्लॉग तैयार हो गया होगा। अब आप अपना पोस्ट तैयार कर के पोस्ट कीजिय, जैसे जैसे आप पोस्ट लिखेंगे वैसे वैसे आपका experience बढ़ता जाएगा।

WordPress में फ्री ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाये?

Worldpress में भी आप बहुत आसानी से ब्लॉग बना सकते है। ये भी blogger के जितना ही बनाना आसान है।

कंप्यूटर या फिर मोबाइल के Web Browser में www.wordpress.com वेबसाइट Open कीजिये।

नीचे आपको Start Your Website का button दिख रहा होगा। आपको उस button पर click कीजिये।

आपको यहाँ भी अपनी Gmail Id बनानी होगी या फिर आपने पहले से ही बना रखी है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते है। या फिर आपने जिस Gmail Id से आपने ब्लॉग बनाई है उसका भी आप इस्तेमाल कर सकते है। आपको बता दे कि blog और website दोनो का process एक ही है बस आपको theme change करनी होती है बाकी कुछ फर्क नही है दोनों में। नीचे आपको 3 option दिख रहा होगा

  • Your email address
  • Choose a username
  • Choose a password

यहाँ आपको आपकी details डालनी है।

Your email address: यहाँ आपको आपकी email Id डालनी है।

Choose a Username: यहाँ आपको अपना नाम डालना है। अगर आपने username डाल दिया और वहा आपको “Choose a different username. This one is not available” इसका मतलब ये username इस्तेमाल हो चुका है। आपको ऐसा username डालना है जिसे किसीने यूज़ ना किया हो।

Choose a password: आपको यहाँ simple password डालनी है, आप ऐसा पासवर्ड डालना है जो आप याद रख सखे।

उसके बाद आप “Create Your Account” के button पर click कीजिये।

अब आपको अपने “Domain name” डाले। जिसके ऊपर आप website बनाना चाहते है उसीके related नाम डाले। domain name डालने के बाद आपको नीचे “Select” का button दिखेगा आपको उस button पर click करना है। जो domain name free होगा इसी button पर कीजिये।

अब आपको कुछ premium का option मिलेगा। अगर आप इसमें invest करना चाहते हों तभी आप “premium” का option select कीजिये। अगर आप फ्री करना चाहते है तो आपको “Start with a free site” का button मिलेगा आप उस पर click कीजिये।

अब आपका ब्लॉग तैयार हो जाएगा। अब आप अपना पोस्ट लिख सकते है।

ये भी पढ़े: घर बैठें पैसे कैसे कमाए हिंदी में

ब्लॉग बनाने के लिए कितने पैसे लगते है ?

अगर आप Blogging सीखना चाहते है तो आपको सबसे पहले फ्री ब्लॉग बनाकर आपको उसका concept समझना होगा, की आखिर वह काम कैसे करता है, उसके बाद इसमें invest कर सकते है। दोस्तो पहले आप को blogging सीखना होगा भले ही आपको सुरुवात में पैसे न मिले। क्योंकि अगर आप सिर्फ पैसे के बारे में सोचेंगे तो आप कभी लॉगिंग नही सिख सकते।

आपको बता दू की बहुत सारे लोग होते है जो ब्लॉग में invest करके ब्लॉग बनाते है लिकिन वह लोग 4 से 5 महीने काम कर के छोड़ देते है, इसलिए आपको पहले फ्री ब्लॉग बना कर आप concept समझ कर फिर आप invest करके आप अच्छे से शुरू कर सकते है।

अगर आप कुछ नया सीखना चाहते है तो आप Hindiminds.com के वेबसाइट पर सिख सकते है।

1 thought on “अपनी वेबसाइट बनाये, सीखे फ्री ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाये”

Leave a Comment