Died 12 days before her birthday, Moosewala had left for the first time without getting her mother vaccinated

सिद्धू मूसेवाला अगर जिंदा होते तो आज अपना 31वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे होते। पिछले साल 29 मई (May) को उनकी दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी। सिद्धू यंग जेनरेशन के सबसे पसंदीदा पंजाबी सिंगर्स (Panjabi Singer) में से एक थे। हालांकि वो अपने गाने (Songs) से हुए विवादों की वजह से भी चर्चा में रहे।

Died 12 days before her birthday, Moosewala had left for the first time without getting her mother vaccinated

मर्डर से महज चार दिन पहले उनका आखिरी गाना रिलीज (song reales)  हुआ था। मूसेवाला हर दिन घर से निकलने से पहले अपनी मां से माथे पर टीका लगवाते थे। हत्या वाले दिन वे बिना टीका लगवाए ही निकल गए थे। जब उन्हें शूट किया गया, तब उनके 30वें जन्मदिन (Birthday) में महज 12 दिन बचे थे।

सिद्धू की दूसरी बर्थ एनिवर्सरी (Anniversary) पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े ऐसे ही अनकहे किस्से..

Shubman Gill के साथ डेटिंग का Sara ने बताया सच, ‘क्रिकेटर’ से शादी के प्लान पर कही ये बात

छठी क्लास से Hip-Hop Song सीखना शुरू कर दिया था

सिद्धू मूसेवाला जिनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, उनका जन्म(birth) 11 जून 1993 को पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर के घर हुआ था। वो एक जाट(Jat) परिवार से ताल्लुक रखते थे। 2016 में उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन (Electrical Engineering Graduation) किया था।

हालांकि बचपन से सिद्धू का झुकाव संगीत (Song) की तरफ था। वो फेमस रैपर टुपैक शकूर के बहुत बड़े फैन थे। जब वो 6 क्लास में थे, तभी से उन्होंने हिप-हॉप संगीत सीखना (Hip-Hop Song) शुरू कर दिया था। काॅलेज में पढ़ाई के दौरान सिद्धू कल्चरल प्रोग्राम के म्यूजिक इवेंट्स (music events) में पार्टिसिपेट करते थे।

ग्रेजुएशन (Graduation)की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिद्धू आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा (Canada) चले गए थे। वहां पर उन्होंने हंबर कॉलेज (Collage) से पढ़ाई पूरी की।

अपनी वेबसाइट बनाये, सीखे फ्री ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाये

सिद्धू का सिंगिंग (Singing) सफर

सिद्धू ने गाना गाने नहीं बल्कि लिखने से म्यूजिक (MUSIC) सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने पहला गाना ‘लाइसेंस’ लिखा था। इसे सिंगर निंजा ने अपनी आवाज दी थी। ये गाना हिट था जिसके बाद सिद्धू को राइटर के तौर पर लोग जानने लगे।

2017 में सिद्धू का पहला गाना ‘जी वैगन’ रिलीज हुआ था। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी (Popularity) ‘सो हाई’ गाने से मिली। उन्होंने 2018 से भारत में लाइव शो (Live Show) करना शुरू किया और कनाडा (Canada) में कई शो (Show) किए। 2018 में उनका गाना ‘फेमस’ रिलीज हुआ था, जिसकी पॉपुलैरिटी (Popularity) ने उन्हें टाॅप 40 यूके एशियन चार्ट में एंट्री दिलाई। 

एक्टिंग (Acting) में भी हाथ आजमाया, लेकिन असफल रह

सिंगिंग (Singing) में कामयाबी पाने के बाद सिद्धू ने दो फिल्मों यस आई एम स्टूडेंट (yes i am student) और तेरी मेरी जोड़ी (Teri Meri Jodi) में काम किया था। हालांकि ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाईं थीं। उन्होंने 2-3 फिल्मों की अनाउंसमेंट (Announcement) भी की थीं, लेकिन वो रिलीज नहीं हो पाईं।

Leave a Comment