Career of these 3 players in trouble after defeat in WTC final

WTC फाइनल (Final) में टीम इंडिया (India) की हार के बाद कुछ खिलाड़ियों के करियर पर अब संकट के बादल मंडराने लगे है।

WTC फाइनल में हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों का करियर संकट में, टीम से बाहर निकल्ने का खतरा

WTC फाइनल 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम ने भारत (India) को 209 रनों से हरा दिया। इस मैच में 4 पारी में टीम इंडिया को 444 रन बनाते थे, लेकिन भारतीय टीम सिर्फ 270 रन पर ऑलआउट हो गई। ये लगातार 8वां मौका है जब पिछले 10 सालों में किसी आईसीसी टूर्नामेंट (ICC TOURNAMENTS) में टीम इंडिया खाली हाथ लौटी है। इस हार के बाद टीम में कुछ बड़े बदलाव तय हैं और कुछ खिलाड़ियों के करियर पर खतर के बादल भी मंडरा सकते है।

Shubman Gill के साथ डेटिंग का Sara ने बताया सच, ‘क्रिकेटर’ से शादी के प्लान पर कही ये बात

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल (Final) में सबसे ज्यादा निराश टीम इंडिया (India) के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने किया। पुजारा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल (IPL) छोड़ लगातार महीनों से इंग्लैंड (England) में इस बड़े मुकाबले की तैयारियां कर रहे थे। पुजारा ने पहली पारी में सिर्फ और सिर्फ 14 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में वो 27 रन के स्कोर पर एक ऐसा शॉट खेलकर आउट हो गए, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। अब यहां से पुजारा को अपने करियर में वापसी कर पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। हो सकता है कि आने वाले समय में उन्हें टीम से ड्रॉप भी कर दिया जाए।

Test Cricket: Marnus Labuschagne vs Steven Smith, Who is the greatest batsman of test cricket?

उमेश यादव (Umesh Yadav)

WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल (Final) के लिए जब टीम इंडिया (India) का ऐलान हुआ तो उमेश यादव के चयन पर सभी हैरान थे। उमेश को रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में मौका दिया गया। एक ऐसा फैसला जिसे टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े कारणों में से एक माना जा रहा है। उमेश ओवल की तेज पिच पर पहली पारी में तो विकेट निकालने में कामयाब हुए ही नहीं। वहीं दूसरी पारी में उमेश ने दो विकेट निकाले। उमेश 35 साल के हो चुके हैं और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी के बाद उन्हें ज्यादा मौके मिले ये बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। उमेश के करियर पर अब काफी खतरा मंडरा रहा है और हो सकता है कि आने वाले समय में उन्हें भी ईशांत शर्मा की तरह ड्रॉप कर दिया जाए।

`दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli के साथ BCCI ने बहुत बुरा बर्ताव किया`, WTC Final में अचानक इस दिग्गज के बयान से तूफान खड़ा हुआ

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल (Final) हारने के बाद सबसे ज्यादा सवाल रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठ रहे हैं। वहीं T20 के बाद अब रोहित का टेस्ट टीम में भी टिक पाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। रोहित लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल (Final) में 50 तक नहीं ठोक पाए। रोहित लगातार आईसीसी (ICC) के बड़े मुकाबलों में फेल होते हैं और टीम उससे काफी फंसती है। अब आने वाले समय में उन्हें T20 टीम से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में उनके करियर पर भी खतरा मंडरा रहा है।

2007 से 2023 तक ICC Fainals में निराशाजनक रहा है Rohit Sharma का प्रदर्शन

Leave a Comment