Call Barring Meaning in Hindi | Call Barring क्या है और इसे कैसे यूज करें

Call Barring Meaning in Hindi: आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है, होना भी चाहिए क्योंकि हम स्मार्टफोन के जरिए कई काम करते है। आजकल स्मार्टफोन का होना बहुत जरूरी हो गया हैं। मनुष्य स्मार्टफोन के बिना नहीं रह सकता, क्योंकि स्मार्टफोन में सब कुछ उपलब्ध है। स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर होते हैं जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।

हमारे स्मार्ट में कई सेटिंग्स हैं, जिनमें से एक call barring है। यह एक सेटिंग है जो लगभग हर एंड्राइड फ़ोन में पाई जाती है। ज्यादातर लोगों को कॉल बैरिंग फीचर की जरूरत होती है। लेकिन अधिक जानकारी के अभाव में हम इसका उपयोग नहीं कर सकते।

Call Barring Meaning in Hindi (कॉल बैरिंग का मतलब हिंदी में)

आज हम स्मार्टफोन के Call Barring फीचर्स के बारे में बताने वाले है। यह फ़ीचर्स लगभग हर एक स्मार्टफोन में शामिल है। आज हम आपको इस लेख में Meaning of Call Barring के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है, जैसे कि कॉल बैरिंग क्या होता है? (What is Call Barring), कॉल बैरिंग कैसे इस्तेमाल करें? (How to use call barring), मोबाइल में कॉल बैरिंग ऑन और ऑफ कैसे करें? (How to turn on and off call barring in mobile?) आदि।

यदि आप यह सब जानना चाहते है, तो हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि इस पोस्ट में आपको Call Barring Means की सभी जानकारियां प्रदान करने वाले है।

हमारे मोबाइल में कई फालतू के कॉल आते रहते है, जिसके कारण हम परेशान हो जाते है। जब हम कोई काम कर रहे हो तब अचानक से फालतू के कॉल आजाये तो हमे बहुत घुस्सा आता है, जिसके वजह से हम अपने काम से भटक जाते है, और इसके कारण हमारा काम बिगड़ जाता है।

कई लोग होंगे जो इस परेशानी से बचने के लिए उस नंबर को ब्लॉक (Block) कर देते है, लेकिन हमारे पास कई फालतू कॉल आते रहते है, जिसके कारण हम सभी फालतू कॉल को ब्लॉक नही कर पाते है। हमारे पास इतना समय नही रहता कि हम फालतू कॉल को ब्लॉक कर पाए।

इससे बचने के लिए हमारे स्मार्टफोन के सेटिंग में Call Barred का ऑप्शन होता है, जिससे हम फालतू कॉल आने से रोक सकते है।

यदि आप चाहते है कि हमारे मोबाइल में सिर्फ इनकमिंग कॉल आये और आउटगोइंग कॉल न जाये यानी आप अपने मोबाइल से किसी को कॉल नही करना चाहते है, तो आप barred call का इस्तेमाल कर सकते है। इस सेटिंग को आप अपने मोबाइल में बहुत आसानी से कर सकते है। तो चलिए हम आपको सबसे पहले कॉल बर्रिंग क्या होता है? इसके बारें में जानकारी बता देते है।

यह भी पढ़े:-

What is Call Barring in Hindi (Call Barring क्या है)

Barred Call Meaning का मतलब अपने मोबाइल से कॉल को रोकना होता है। यदि आप चाहते है कि आपको कोई कॉल न करें यानी आप आउटगोइंग कॉल ब्लॉक करना चाहते है, तो आप Call Barred का इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ तक कि आप चाहते है कि कोई आपके मोबाइल से इंटरनेशनल कॉल (International Call) न करें, तो आप बहुत आसानी से Call Barring के सेटिंग का उपयोग करके International Call बंद सकते है।

जब हम अपना काम पूरा करके घर आते है, तब हमारे बच्चे हमारा मोबाइल फ़ोन ले लेते है, और कई बार बच्चे गलती से किसी को भी वॉइस कॉल या वीडियो कॉल लगा देते है, जिसके कारण हम परेशान हो जाते है। इस समय आप कॉल बर्रिंग के इस्तेमाल से वॉइस कॉल (Voice Call) और वीडियो कॉल (Video Call) कुछ देर या कुछ घंटो के लिए बंद कर सकते है। यह आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होता है।

Types of Call Barring (कॉल बैरिंग के प्रकार)

जब आप कॉल बैरिंग के सेटिंग में जाएंगे, तब आपको Voice Call और Video Call का ऑप्शन दिखेगा। यदि आपको कोई वीडियो कॉल करके परेशान कर रहा है, तो आप कॉल बर्रिंग के मदद से Video Incoming Call Block कर सकते है। वॉइस कॉल और वीडियो कॉल के फीचर्स एक जैसे है, आप किस चीज के लिए इस्तेमाल करना चाहते है, वह आप कॉल बर्रिंग के मदद से कर सकते है।

मुख्य रूप से 5 तरीक़े से कॉल बैरिंग का इस्तेमाल कर सकते है, नीचे देख सकते है-

Incoming Calls

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर सभी इनकमिंग कॉल बंद (Incoming Call Block) हो जाएगा। इससे Enable करने से आप कॉल तो कर सकते है, लेकिन आपके मोबाइल पर एक भी कॉल नही आएगा। यदि आप चाहे तो इससे Disable भी कर सकते है।

International Outgoing Calls

इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर पर सारी इंटरनेशनल आउटगोइंग कॉल बंद (International Outgoing Call Block) हो जाएगा। इसे Enable करने पर आप अपने भारत देश में फ़ोन कर सकते है, लेकिन बाहर देशो में फ़ोन नहीं कर पाएंगे।

International Except Home

इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल पर सारी International Except Home Call Block हो जाएगी। इससे Enable करने पर आप बाहर देश में फ़ोन कर पाएंगे, लेकिन आप अपने भारत देश में फ़ोन नहीं कर पाएंगे।

Outgoing Calls

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर सभी आउटगोइंग कॉल बंद हो जाएगी। इससे Enable करने से आपके मोबाइल पर कॉल आएगी, परंतु आप अपने मोबाइल से किसी को भी कॉल नही कर पाएंगे।

Incoming Calls When Roaming

यह विकल्प आपके लिए बेहतर हो सकता है। इसे Enable करने से Roaming में इनकमिंग कॉल बंद हो जाएगा। यदि आप अपने राज्य से बाहर है, जहाँ आपको अपने मोबाइल में Roaming दिखा रहा हो, तो आप इसे Enable करने पर आपकी रोमिंग की Incoming Call आना बंद हो जाएगा।

Note: आज के समय में Unlimited Pack Recharge करने पर Roaming की Incoming Call फ्री हो गया है, यदि आप कोई दूसरा पैक इस्तेमाल करते है, तो आपको Roaming के लिए अगल से पैसे देने होंगे।

How to set up Call Barring in Smartphone (स्मार्टफोन में कॉल बैरिंग का सेटिंग कैसे करें)

हमने आपको कॉल बर्रिंग के फीचर्स बता दिया है, अब हम आपको इसे अपने मोबाइल में ऑन/ ऑफ कैसे करें, इसके बारे में Step By Step जानकारी देने वाले है। तो चलिए बता देते है-F

Step 1: अपने मोबाइल में कॉल बैरिंग Enable करने की लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉल डायल ओपन करें।

Step 2: अब आप का कॉल डायल खुल गया होगा। आपके मोबाइल Screen पर डॉट डॉट के रूप में Setting का ऑप्शन दिखेगा। इस डॉट सेटिंग पर क्लिक करें।

Step 3: अब आपका Call Setting खुल गया होगा। अब आपको अपने screen पर More Setting का ऑप्शन दिख रहा होगा। More Setting पर क्लिक करें।

Step 4: अब आप कॉल बैरिंग (Call Barring) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5: आपके सामने Sim Card दिख रहा होगा। आपको जिस सिम कार्ड पर कॉल बैरिंग ऑन करना है, उसपर क्लिक करें।

Step 6: अब आपके सामने कॉल बैरिंग के सभी विकल्प दिखाई देंगे। आपको जिस विकल्प को चुनना चाहते है, जैसे- Incoming, Outgoing, International, When Roaming, International Except Home। उसपर क्लिक करें।

Step 7: ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 8: जैसे ही आप क्लिक करेंगे, तभी आप से Password मांगा जाएगा।

Step 9: यह पासवर्ड पहले से ही डिफॉल्ट में सेट होता है।

How to Change Password in Call Barring (कॉल बैरिंग में पासवर्ड कैसे बदलें)

कई बार हम अपना पासवर्ड भूल जाते है, जिसके वजह से हम परेशान हो जाते है। इसलिए हमें पासवर्ड चेंज करने में थोड़ी परेशानी होती है। हम आपको बताएंगे कि आप कॉल बैरिंग के पासवर्ड को कितनी आसानी से बदल सकते है। नीचे दिए गए आसान से तरीके को फॉलो करें-

Step 1: ऊपर दिए गए अनुसार सबसे पहले आपको कॉल बैरिंग के ऑप्शन पर जाना होगा।

Step 2: अब आपको मोबाइल के स्क्रीन पर Change Password का ऑप्शन दिखाई देगा। ऊपर क्लिक करें।

Step 3: अब आपको 3 बॉक्स दिखाई देगा, पहले बॉक्स में अपना डिफ़ॉल्ट पासवर्ड दर्ज करना है। दूसरे बॉक्स में आपको अपना New Password दर्ज करना है। यह सब होने के बाद आपका Call Barring Password Change हो जाएगा।

How to set up BT Call Barring by Contact (संपर्क करके कॉल बैरिंग कैसे सेट करें)

संपर्क द्वारा कॉल बैरिंग का उपयोग करना बहुत आसान है। आप संपर्क करके किसी भी समय कॉल बैरिंग का उपयोग कर सकते हैं। अगर आपको कॉल बैरिंग सेट करने में कोई समस्या आ रही है तो आप संपर्क करके incoming calls और आउटकमिंग कॉल को चालू या बंद कर सकते है।

Incoming Calls पर कॉल बैरिंग आपके फ़ोन को कोई भी कॉल प्राप्त करने से रोकता है। आप अपने फोन से कॉल को रोकने के लिए incoming call पर कॉल बैरिंग का भी उपयोग कर सकते हैं।

हम आपको बताएंगे कि आप कैसे संपर्क द्वारा कॉल बैरिंग का उपयोग कर सकते है।

Incoming Calls

किसी संपर्क द्वारा incoming calls पर कॉल बैरिंग सेट करने के लिए, आपको *261# पर कॉल करना होगा। कॉल करने के कुछ देर बाद ही आपका incoming calls बंद हो जाएगा। incoming call barring सेट करने से आपका फ़ोन कोई भी कॉल प्राप्त करना बंद कर देगा। जब आप एक incoming calls सेट करते है, तो आपको एक संदेश सुनाई देगा जो पुष्टि करता है कि कॉल बैरिंग सक्रिय कर दिया गया है। अगर आप चेक करना चाहते हैं कि इनकमिंग कॉल्स पर कॉल बैरिंग इनेबल है या नहीं तो आपको *#261# पर कॉल करना होगा। यदि आप incoming calls पर कॉल बैरिंग को रद्द करने की सोच रहे है तो आपको #261# पर कॉल करें।

Outgoing Call

  • आउटगोइंग कॉल पर कॉल बैरिंग सेट करने के लिए, आप *341# पर कॉल कर सकते है।
  • यदि आप राष्ट्रीय कॉल, अंतर्राष्ट्रीय कॉल और मोबाइल कॉल को ब्लॉक करना चाहते है तो *342# पर कॉल करें।
  • अगर आप सिर्फ इंटरनेशनल कॉल्स को ब्लॉक करना चाहते है तो *343# पर कॉल करें।
  • अगर आप प्रीमियम रेट नंबरों पर कॉल ब्लॉक करना चाहते हैं तो *347# पर कॉल करें।
  • आउटगोइंग कॉल्स पर कॉल बैरिंग सक्षम है या नहीं यह जांचने के लिए *#34# पर कॉल करें।

Advantage of Call Barring (कॉल बैरिंग के लाभ)

यदि आप फालतू कॉल से परेशान है, और आप चाहते है कि कोई आपको कॉल न करें, तो आप Incoming Call Block कर सकते है।

अगर आप अपने बच्चो को मोबाइल देते है, और आप चाहते है कि आपके मोबाइल पर कोई कॉल न आये और आपके मोबाइल से किसी कॉल ना जाये, तो आप Incoming Call और Outgoing Call को Block कर सकते है।

यदि आपके मोबाइल पर फालतू के इंटरनेशनल कॉल आते है, तो आप इंटरनेशनल कॉल बंद कर सकते है।

आप कही दूसरे राज्य में है, और आपके मोबाइल में Roaming Call के लिए अधिक पैसे काटता है, तो आप Roaming Call Block कर सकते है।

Disadvantage of Call Barring (कॉल बैरिंग का नुकसान)

यदि आपने अपना Incoming Call Block किया है, तो आपको परेशानी हो सकती है जैसे की किसी व्यक्ति को आपसे जरुरी बात करनी हो तो वह व्यक्ति आपको कॉल करेगा, लेकिन वह कॉल आपके मोबाइल में नहीं दिखायेगा। इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

अगर आपने Outgoing Call Block किया है, यदि आपके मोबाइल से किसी को बहुत जरूरी कॉल करना हो तो वह कॉल नहीं लग पाएगा, जिसके वजह से आपको परेशानी हो सकती है।

यदि आप अपना मोबाइल कही भूल गए है, और आपके मोबाइल में Incoming Call Block है, तो आप अपने मोबाइल पर किसी के भी मोबाइल से कॉल नहीं कर पाएंगे, जिसकी वजह से आपका मोबाइल नही मिल पायेगा।

Conclusion

दोस्तों, मुझे यह आशा है की आपको ‘Call Barring Meaning in Hindi‘ की पोस्ट समझ और पसंद आयी होगी। साथ ही इसी तरह की इंटरेस्टिंग अपडेट और जानकारी के लिए हिंदीमाइंडस को जरुर विजिट करें।

FAQs

इनकमिंग कॉल्स पर कॉल बैरिंग का उपयोग कैसे करें?

Incoming Calls के लिए कॉल बैरिंग सेट अप करने के लिए, *261# पर कॉल करें। Incoming Calls Barring सेट करने से आपका कॉल कोई भी प्राप्त नहीं कर पाएगा। जब आप इसे सेट कर लेते हैं, तो आपको कॉल बैरिंग के सक्रिय होने की पुष्टि करने वाला एक संदेश सुनाई देगा। इनकमिंग कॉलों पर कॉल बैरिंग सक्रिय हैं या नहीं यह जांचने के लिए, *#261# पर कॉल करें। यदि आप इनकमिंग कॉलों पर कॉल बैरिंग को रद्द करना चाहते हैं तो आप #261# पर कॉल करें।

आउटगोइंग कॉल्स पर कॉल बैरिंग कैसे सेट करें?

आउटगोइंग कॉल पर कॉल बैरिंग सेट अप करने के लिए आपको उस नंबर पर कॉल करना होगा, जिस प्रकार की कॉल को आप अपने फ़ोन से ब्लॉक करना चाहते हैं। सभी आउटगोइंग कॉलों को ब्लॉक करने के लिए *341# पर कॉल करें। वही राष्ट्रीय कॉल और अंतर्राष्ट्रीय कॉल को अपने मोबाइल पर कॉल को ब्लॉक करने के लिए *342# पर कॉल करें। यदि आप जांचना चाहते है की आउटगोइंग कॉल्स पर कॉल बैरिंग सक्रिय है या नहीं तो *#34# पर कॉल करें।

किसी अन्य प्रदाता के माध्यम से कॉल करने से क्या कॉल बैरिंग काम करेगा?

नहीं, कॉल बैरिंग एक बीटी सेवा है जो केवल बीटी फोन लाइन पर काम करती है।

1 thought on “Call Barring Meaning in Hindi | Call Barring क्या है और इसे कैसे यूज करें”

Leave a Comment