USB-C पोर्ट पर स्विच करने के अलावा भी आईफोन 15 में कई सारे और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसी भी उम्मीदें हैं कि भारत में Made In India iPhone15 बेचा जाएगा। Media में चल रही खबरों के मुताबिक apple Made In India IPhone को ग्लोबल बाजारों में लॉन्च करने के साथ ही भारत में बेचने की प्लानिंग कर रहा है। एपल ने इन नए आईफोन को चेन्नई के फॉक्सकॉन प्लांट में बनाया है
Apple iPhone 15: Available for Indians ‘Made In India’ आईफोन लॉन्च हो चुका है iPhone 15
Apple (एपल) कल यानी 12 सितंबर को अपने ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में आईफोन 15 (iPhone 15), एपल वॉच सीरीज 9 और एपल वॉच अल्ट्रा 2 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 15 में कई सारे बड़े बदलाव किए गए हैं। ऐसी उम्मीदें हैं कि iPhone 15 में यूएसबी सी टाइप का चार्जर मिल सकता है।
भारत में बिकेगा मेड इन इंडिया iPhone 15
USB-C पोर्ट पर स्विच करने के अलावा भी iPhone 15 में कई सारे और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसी भी उम्मीदें हैं कि भारत में ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन 15 बेचा जाएगा। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक एपल ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन को ग्लोबल बाजारों में लॉन्च करने के साथ ही भारत में बेचने की प्लानिंग कर रहा है। एपल ने इन नए आईफोन को चेन्नई के फॉक्सकॉन प्लांट में बनाया है।
iPhone 14 पहले से ही हो रहा है भारत में असेंबल
पिछले साल, iPhone 14 के साथ, Apple को वैश्विक लॉन्च के बाद फॉक्सकॉन के तमिलनाडु प्लांट में वेनिला iPhone 14 बनाना शुरू करने में लगभग 10 दिन लगे। लेकिन इस साल एपल ने पहले से ही तैयारी करके रखी है। एपल ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन को दूसरी जगहों पर एक्सपोर्ट करने से पहले इसे भारतीय कस्टमर्स के लिए अवेलबल कराएगा। एपल ने पिछले साल ही यह कंफर्म कर दिया था कि वह भारत में आईफोन 14 बना रहा है। एपल ने सितंबर 2022 में एक बयान देते हुए कहा था कि हम भारत में आईफोन 14 को बनाने के लिए काफी खुश हैं। नए आईफोन 14 में कई सारे नए फीचर्स हाईटेक सिक्योरिटी शामिल है।
कब तक बिक्री के लिए अवेलबल हो जाएगा ‘मेड इन इंडिया’ iPhone
एक अनुमान के मुताबिक भारतीय ग्राहकों के लिए ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन 14 सितंबर के अंत तक अवेलबल हो जाएगा। पिछले कुछ समय से कई सारी अमेरिकी कंपनियों के लिए भारत एक बड़े बाजार के तौर पर उभर कर सामने आया है। ऐसे में एपल अपने इंडिया प्रोडक्शन पर काफी ज्यादा ध्यान दे रहा है।